रिलायंस जियो सिम इस्तेमाल करने वाले ज्यातादर लोगों की समस्या यह है कि किसी को कॉल करते हैं तो कनेक्ट नहीं होता। 4जी फ्री इंटरनेट के चलते लोग वीडियो कॉलिंग तो कर लेते हैं, लेकिन कॉल करने के वक्त किसी भी नंबर पर कॉल नहीं लगती। तो ऐसी समस्या के लिए कुछ लोगों ने समाधान निकाल लिया है, जिससे लोगों इसे फॉलो करके आसानी से बात कर पा रहे हैं।
हालांकि कुछ लोगों के स्मार्टफोन में तकनीकी समस्या होने के कारण यह ट्रिक इस्तेमाल करने के बावजूद भी कोई फायदा नहीं मिला। आइए जानते हैं कि आखिर किस प्रॉसेस से रिलायंस जियो की वायस कॉलिंग हो सकती है आसान...
क्या करना होगा अब?
4जी फ्री इंटरनेट की वजह से रिलायंस जियो की सिम अब ज्यादातर व्यक्ति यूज कर रहे हैं। सभी की एक समस्या है फ्री कॉलिंग में लोगों को कॉल करने में समस्या आ रही है। अब इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान तरीके हैं। कुछ आसान टिप्स को अपना कर आपकी यह समस्या दूर हो सकती है। इसके लिए 6 स्टेप्स अपनाने होंगे। इसे अपनाने के बाद भी यदि कोई समस्या आती है तो आपको जियो के सर्विस सेंटर पर जाना चाहिए|
1. सबसे पहले जिओ एप को uninstall करें
2. अब सेटिंग में जाकर > मोबाइल नेटवर्क > APN में जाकर JIONET की सेटिंग reset कर दें|
3. अब मोबाइल को रीस्टार्ट करें |
4. अब फ़ोन स्टार्ट होने के बाद JIO4GVOICE APP दुबारा इनस्टॉल करें |
5. अब APP की सेटिंग में जाकर फ़ोन DAILER को ऐड कर लें |
6. अब आपकी जिओ सिम की कालिंग सुरु हो जाएगी |
0 Comments